• हमारा बाल जीवन समान होता है सभी गुड्डा गुड्डी ही खेलते है सभी एक दूसरे से बहुत प्यार करते हैं,एक दुसरे से लड़ते हैं सभी अपना बिस्तर जरूर जिला किए होंगे,हमारे माता पिता ने बड़े प्यार से हमें पाला पोसा है

हमारी शिछा भी बेहतर थी  सारे बच्चों को एक ही तरह की बुक ,एक ही तरह की तरह के टीचर,एक ही तरह के सिस्टम ,हमें टीचर ने बड़ी मेहनत से पढ़ाया है,हमने काफी मेहनत से पढ़ा,

फिर एक सवाल आज बहुत परेशान करता है मैं जिन्दगी की रेस में पिछड़ कैसे गया,मेरे साथ का सहपाठी उस ऊचे मुकाम पर कैसे चला गया,वे इतने कम समय में  इतना फेमस कैसे हो गए, सारे बच्चे सफल क्यू नही हैं

जबाब ढूंढता हूं बहाना नहीं आता मुझे , सत्वाना नहीं चाहिए,

मै जिंदगी से निराश भी नहीं हूं,और नाही ईर्ष्या करता हूं

सालो साल  ये सवाल परेशान कर रहा है हम तो अपनी ब्यथा का जवाब ढूंढ रहा था,अब पता चला कि हम अकेले नहीं हैं यह लिस्ट बड़ी लम्बी है, लिस्ट में कुछ बड़े ,कुछ छोटे,कुछ अमीर ,कुछ गरीब,बंगलो वाले भी है तो झोपड़ी वाले भी है, साईकिल वाले भी है तो लग्ज़री गाड़ी वाले भी, आप भी और मै भी,यह अनंत तक चलने वाला सिलसिला था,फिर भी मुझे जवाब मिल ही गया …………

राम प्रवेश मौर्य 

फाइनेंशियल फ्रीडम कोच

8896198069



Leave a Reply